1. Britain's Kazuo Ishiguro has been selected for the Nobel Prize for Literature 2017
ब्रिटेन के लेखक, कज़ुओ इशिगुरु को साहित्य नोबेल पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया।
2.
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das inaugurated Reeling-cum-Twisting
machine made by the Central Tassar Research and Training Institution.
The machine has been named after former Prime Minister Atal Bihari
Vajpayee---Atal Reeling-cum-Twisting machine.
झारखंड
के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में केंद्रीय तसर रिसर्च व प्रशिक्षण
संस्थान द्वारा तैयार रीलिंग कम ट्विस्टिंग मशीन का लोकार्पण किया जिसका
नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल रीलिंग कम
ट्विस्टिंग मशीन’ रखा गया है।
3. Mahaveer Raghunathan became the first Indian to win a European racing championship.
महावीर रघुनाथन यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने।
4.
Wipro Digital, the digital business arm of IT major Wipro will acquire
Cooper, a design and business strategy consultancy company for USD 8.5
million (approx. Rs 55.4 crore).
आईटी
कंपनी विप्रो की डिजिटल इकाई विप्रो डिजिटल, डिजाइन और कारोबारी रणनीति
सलाहकार कंपनी कूपर का 85 लाख डॉलर (करीब 55.4 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण
करेगी।
5. Forbes
magazine’s annual ‘India Rich List 2017’, Reliance Industries Chief
Mukesh Ambani emerged as India’s wealthiest person for the 10th straight
year. While, country's third largest software company Wipro's Azim
Premji, is at the second place with net worth of $19 billion.
फोर्ब्स
की वार्षिक सूची 'इंडिया रिच लिस्ट 2017' के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज
के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
वहीं देश की तीसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 अरब
डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
6.
International Cricket Council announced New Zealand all-rounder Corey
Anderson as the event ambassador for the ICC U-19 Cricket World Cup
2018.
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन को आईसीसी
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का टूर्नामेंट एम्बेसडर चुना।
7.
India signed a USD 4.5 billion third line of credit (LoC) agreement with
Bangladesh. Bangladesh will use this credit for infrastructure and
social sector development.
भारत
ने बांग्लादेश के साथ 4.5 अरब डॉलर की ऋण सुविधा (एलओसी) के लिए करार पर
हस्ताक्षर किए। बांग्लादेश इस कर्ज का उपयोग अपने बुनियादी ढांचे और
सामाजिक क्षेत्र के विकास पर करेगा।
8. Pooja Kadian became the first ever Indian sportsperson to win a gold medal at the Wushu World Championship.
पूजा काडियन वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।
9. Paul Otellini, the former Chief Executive Officer of Intel, passed away. He was 66.
इंटेल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पॉल ओटेल्लीनी का निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
10.
Finnish clean energy firm Fortum Oyj has entered into a pact with
state-owned construction company NBCC for developing electric vehicle
charging infrastructure at all its upcoming projects.
सार्वजनिक
क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने भारत में आगामी विकास परियोजनाओं
में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग ढांचे के विकास के लिए फिनलैंड की कंपनी
फोर्टम ओवाईजे के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
11.
The Union Cabinet has approved Memorandum of Understanding (MoU) signed
between Ministry of Railways, and Federal Department of Environment,
Transport, Energy and Communications of Swiss Confederation on Technical
Cooperation in Rail Sector.
केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु भारत के रेल मंत्रालय और
स्विस कंफेडरेशन के फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ द इनवायरमेंट, ट्रांसपोर्ट,
एनर्जी एण्ड कम्यूनिकेशन्स के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को स्वीकृति
प्रदान की।
No comments:
Post a Comment