Daily Current Affairs
1. Defense Minister Nirmala Sitharaman commissioned indigenously built
Anti-Submarine Warfare (ASW) stealth corvettes INS Kiltan into the fleet
of Eastern Naval Command.
रक्षा
मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वदेश निर्मित स्टील्थ कर्वेट आईएनएस किलतान को
पूर्वी नौसेना कमान में जहाजी बेड़े में शामिल किया।
2. Switzerland's Roger Federer defeated Spain's Rafael Nadal to win the Shanghai Masters tennis tournament title.
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने स्पेन के रफेल नडाल को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।
3. Filmmaker Lekh Tandon passed away. He was 88.
फिल्म निर्माता लेख टंडन का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
4. Eminent poet, lyricist and journalist Prabha Varma has been selected for this year’s Padma Prabha Puraskaram.
प्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार प्रभा वर्मा के नाम का चयन इस वर्ष के पद्म प्रभा पुरस्कारम के लिए किया गया।
5.
Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan became the fifth cricketer of the
world to complete 5000 runs in ODI cricket and complete a unique double
of 200 wickets.
बांग्लादेश
के आलराउंडर शाकिब अल हसन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और
200 विकेट का अनोखा डबल पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन
गये।
6.
According to the NITI Aayog, the Gross domestic product (GDP) is likely
to grow 6.9-7% this fiscal and while it is estimated to be at 7.5% in
2018-19.
नीति
आयोग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि
दर 6.9 प्रतिशत से 7.0 प्रतिशत रह सकती है। वहीं 2018-19 में इसके 7.5
प्रतिशत रहने का अनुमान है।
7. Famous poet Punyashlok Dasgupta passed away. He was 66.
मशहूर कवि पुण्यश्लोक दासगुप्ता का निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
8.
Mahindra & Mahindra has launched a programmed, 'Prerna', to empower
women working in the agriculture sector by promoting efficient and
ergonomic farm tools and equipment.
महिंद्रा
एंड महिंद्रा ने कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने
के लिए 'प्रेरणा' कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत वह उनके बीच उन्नत
एवं क्षमताशील कृषि उपकरणों का प्रचार-प्रसार करेगी।
No comments:
Post a Comment