Sunday 22 October 2017

Daily Current Affairs 19 october 2017

Daily Current Affairs

1. Spain's Rafael Nadal defeated Nick Kyrgios of Australia to win the China Open 2017.

स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर चीन ओपन 2017 का ख़िताब जीता।

2. Vijaya Bank has entered into MoU with HPCL for digital payments with BHIM application or UPI.

विजया बैंक ने भीम एप्लीकेशन और यूपीआई से डिजिटल भुगतान के लिए एचपीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन किया है।

3. The country’s third largest private sector Bank, Axis Bank has acquired Freecharge.

देश के तीसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बैंक एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया।

4. Activist-journalist Gauri Lankesh will be posthumously given the 'Anna Politkovskaya Award' this year, making her the first Indian to receive the honour. The award is conferred by London-based organization RAW in WAR (Reach All Women in War).

कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश को इस साल मरणोपरांत 'एन्ना पोल्तिकोवस्काया अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली भारतीय होंगी। यह पुरस्कार लंदन की संस्था ‘रॉ इन वॉर’(रीच ऑल वूमन इन वॉर) द्वारा दिया जाता है।

5. Ganga Prasad sworn in as the 17th Governor of Meghalaya. While Banwarilal Purohit sworn in as the 25th Governor of Tamil Nadu.

गंगा प्रसाद ने मेघालय के 17वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। वहीं बनवारी लाल पुरोहित ने तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

6. Forbes magazine’s annual ‘India Rich List 2017’, Reliance Industries Chief Mukesh Ambani emerged as India’s wealthiest for the 10th straight year. While, country's third largest software company Wipro's Azim Premji, is at the second place with net worth of $19 billion.

फोर्ब्स की वार्षिक सूची 'इंडिया रिच लिस्ट 2017' के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं देश की तीसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

7. Pooja Kadian became the first ever Indian sportsperson to win a gold medal at the Wushu World Championship.

पूजा काडियन वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

8. Reserve Bank of India has kept all the policy rates unchanged in its fourth bi-monthly Monetary Policy Review. However, the central bank has reduced the economic growth projection for the current financial year to 6.7 percent.

Current Policy Rates-

Policy Repo Rate: 6.00%

Reverse Repo Rate: 5.75%

Marginal Standing Facility Rate: 6.25%

Bank Rate: 6.25%

SLR: 19.5%

SLR has been reduced by 50 basis points i.e. by 0.5% to 19.5%.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में सभी नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा है। हालांकि, केन्द्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया। 

मौजूदा नीति दरें-

पॉलिसी रेपो दर: 6.00%

रिवर्स रेपो रेट: 5.75%

सीमांत स्थायी सुविधा दर: 6.25%

बैंक दर: 6.25%

एसएलआर: 19 .5%

एसएलआर को 50 आधार अंकों (0.5%) से घटाकर 19 .5% कर दिया गया है


No comments: