Daily Current Affairs
1. Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan will lead the Indian
Parliamentary Delegation in the eighth conference of SAARC President and
Member of Parliament, organized in Colombo, Sri Lanka from 4-6 October.
श्रीलंका के कोलंबो में 4 से 6 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले दक्षेस अध्यक्ष
और सांसद संघ के आठवें सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व
लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी ।
2. The Union Minister of Women and Child Development, Maneka
Sanjay Gandhi inaugurated the 3rd annual ‘Women of India Organic
Festival’ at Dilli Haat (INA).
महिला और बाल विकास मंत्री, मेनका संजय गाँधी ने दिल्ली हात (आईएनए) में
तीसरे वार्षिक 'वीमेन ऑफ़ इंडिया आर्गेनिक फेस्टिवल' का उद्घाटन किया।
3. Indian opener Rohit Sharma broke back into the top-five at
fifth, while skipper Virat Kohli held on to the numero uno position in
the latest ICC ODI rankings.
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच
में वापसी की है जबकि कप्तान विराट कोहली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा
है।
4. Vice President M Venkaiah Naidu unveiled a 1.8-metre-tall
bronze statue of Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of the 148th
birth anniversary of the Father of the Nation.
उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148 वीं
गांधी जयंती के अवसर पर कांसे से बनी 1.80 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण
किया। राजघाट पर महात्मा गांधी की यह पहली प्रतिमा है।
5. Thaawarchand Gehlot Flags off “WALKATHON” for Older Persons at India Gate to mark ‘International Day of Older Persons’.
थावरचंद्र गहलोत ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको के लिए आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई।
6. A 38-year-old Sikh lawyer, Jagmeet singh has been elected as
the leader of Canada's New Democratic Party, becoming the first
non-white politician to head a major political party in the country.
38 वर्षीय एक सिख, जगमीत सिंह को कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता
चुन लिया गया है। जगमीत इस देश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व
करने वाले पहले अश्वेत राजनेता बन गए हैं।
7. President Ram Nath Kovind inaugurated the newly-built
airport at Shirdi in Maharashtra and flagged off the facility’s first
commercial flight to Mumbai.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के नवनिर्मित शिरडी हवाई अड्डे का
उद्घाटन किया और यहां से मुंबई जाने वाली पहली वाणिज्यिक उड़ान को रवाना
किया।
8. A Ghana-based Indian entrepreneur, Birendra Sasmal has won
the 'International Business Person of the Year' award in the UK for his
efforts to bring innovative IT solutions to Africa.
घाना के रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी बिरेंद्र सस्माल को 'इंटरनेशनल
बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से नवाजा गया है। उद्यमी को यह पुरस्कार
अफ्रीका में नवीनतम आईटी समाधान लाने के उनके प्रयासों के लिये दिया गया
है।
No comments:
Post a Comment